Last modified on 10 फ़रवरी 2011, at 18:31

मन-मुकुर / दिनेश कुमार शुक्ल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:31, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत दिनों के बाद, एक दिन चलते-चलते
पड़ी उचटती नज़र अचानक मन के जल पर
उस दर्पण में दिखे पिता --
मुस्कुरा रहे थे,
बहुत दिनों के बाद इस तरफ़ आ पाया था
बहुत दिनों के बाद पिता मुस्कुरा रहे थे
वहाँ अतल में !
बहुत दिनों के बाद मन-मुकुर इतना निर्मल
काँप रहा था झलमल-झलमल !