भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक तिनका दूब / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:37, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=ललमुनिया की दुनिया / द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस उजाड़ खण्ड में
बेशक बहुत से लोग चल रहे हैं साथ-साथ
किन्तु सभी अकेले हैं
ख़ुद में गिरफ़्तार
नहीं तो यह जगह इतनी उजाड़ न होती
अगर लोग होते
उन बीजों की तरह
जो सूखी मिट्टी में पड़े रहते हैं बरसों
अपने भीतर अंकुरों को बचाये हुए
तो भी वीरान नहीं लगती ये जगह
इस कदर,
इतनी आशंका नहीं होती
भविष्य को लेकर
अगर अपने-अपने वर्तमान से
दो-चार क्षण दे सकते लोग दूसरों के लिए,
इतना विस्तृत रेगिस्तान नहीं होता यहाँ
अगर जलाशय
भाप बन कर ऊपर उड़ जाने के बजाय
धीरे-धीरे भूमिगत हो गए होते,
इस तरह क्षयग्रस्त होते-होते
धरती नहीं घुल रही होती चिन्ता में
अगर बचा लिया गया होता
एक तिनका दूब का
या विजेताओं ने
एक युळ कम जीता होता...