भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झड़ी बाँधकर / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:04, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=ललमुनिया की दुनिया / द…)
निराकार को
जो साकार कर सके
ऐसी दृष्टि चाहिए
सबको दुःख दे कर ही
जिनको सुख मिलता है
तोड़ सके उनका तिलिस्म जो
तोड़ सके उनकी लाठी
तोड़ सके उनकी कद-काठी
ऐसा नया विचार चाहिए
हमें नया संसार चाहिए
छूछे शब्दों में
जो फिर से अर्थ भर सके
झड़ी बाँध कर होने वाली
जीवन-जल की
वृष्टि चाहिए...