भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैशोर्य / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:32, 11 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=आखर अरथ / दिनेश कुमार …)
इतनी पारदर्शी कि आकाश
इतनी निर्मल कि शून्य
इतनी निष्कलुष कि असम्भव
फिर भी
अगर देखना ही चाहते हो मुझे
तो तुम्हें मिलाना होगा मुझमें
कोई रंग
भले ही अपने रक्त का
ख़ालिस हवा हूँ मैं
इलहामों वाले रेगिस्तान की
निर्गन्ध मदहोश कर लेने वाली कस्तूरी
भोट देश की उपत्यकाओं की
मर्माहत, अदृश्य
हिंसक आत्मा
मैंने आग लगा दी है इन्द्रधनुष में...
फिर भी न जाने क्यों
पसीने-सा छलछला उठता है मेरे ललाट पर
सौन्दर्य की विस्मृति में खोया हुआ
मेरा किशोर्य
जिसने थाम रखी है अभी भी
एक बहुत ही प्यारी
और विचित्र पृथ्वी
कंदुक-सी