Last modified on 21 अक्टूबर 2007, at 19:20

रहा नहीं जाए तुम बिन / अनिल जनविजय


रहा नहीं जाए तुम बिन

दिन कटते हैं गिन-गिन


याद तुम्हारी आए

भूल न पाऊँ पल-छिन


तुम बिन मीन-सा तड़पूँ

मन में दहके अगिन


रातों नींद न आए

यह कैसी लागी लगिन


जीवा तुमसे लागा

टूट न पाए बंधिन


इसी आस में जीवूँ

हम मिल पाएँगे कभिन


(1999)