भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डूब गई मंगल-ध्वनि / रमेश चंद्र पंत
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:21, 11 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश चंद्र पंत }} {{KKCatNavgeet}} <poem> डूब गई मंगल-ध्वनि, लग…)
डूब गई
मंगल-ध्वनि,
लगता सन्नाटों में ।
उत्सव
संबोधन सब
जहरीले दंश हुए,
घर की
दहलीजों के
रक्षक हैं कंस हुए,
डूब गया
अक्षत-मन,
सकरे-से पाटों में ।
उजले
संदर्भों की
वल्गाएँ छूट गईं,
लगता
संकल्पों की
समिधाएँ रूठ गईं,
डूब गए
ज्योति-कलश,
उथले-से घाटों में ।