भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोग जो गुनगुनाते रहे / जहीर कुरैशी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:50, 11 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <Poem> लोग जो गुनगुनाते…)
लोग जो गुनगुनाते रहे
मन ही मन सुर में गाते रहे ।
अनवरत मीठी मुस्कान से
फूल सबको लुभाते रहे ।
ख़ुद भी उड़ते हैं आकाश में
जो पतंगे उड़ाते रहे ।
सिर मुड़ाते ही ओले पड़े
लोग सिर को बचाते रहे ।
मेघ बनकर समंदर सदा
मीठे जल तक भी आते रहे ।
काला धन कुछ रुका देश में
कुछ विदेशों में 'खाते' रहे ।
ऊँचे महलों के रक्षा-कवच
सबसे पहले अहाते रहे !