भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आप से प्यार हुआ जाता है / कैफ़ी आज़मी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 15 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैफ़ी आज़मी }} {{KKCatGeet}} <poem> आपसे प्यार हुआ जाता है खेल…)
आपसे प्यार हुआ जाता है
खेल दुश्वार हुआ जाता है
दिल जो हर क़ैद से घबराता था
ख़ुद गिरफ़्तार हुआ जाता है
तूने क्यूँ प्यार से देखा मुझको
दर्द बेदार हुआ जाता है
इस तमन्ना में कि तुम दोगे सज़ा
दिल गुनाहगार हुआ जाता है ।
फ़िल्म : शमा-1961