भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धड़कते दिल की तमन्ना हो / कैफ़ी आज़मी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:19, 15 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैफ़ी आज़मी }} {{KKCatGeet}} <poem> धड़कते दिल की तमन्ना हो, म…)
धड़कते दिल की तमन्ना हो, मेरा प्यार हो तुम
मुझे क़रार नहीं, जब से बेक़रार हो तुम
खिलाओ फूल किसी के, किसी चमन में रहो
जो दिल की राह स्र गुज़री है वो बहार हो तुम
जहे नसीब, अता की जो दर्द की तौबा
वो ग़म हसीन है, जिस ग़म के ज़िम्मेदार हो तुम
फ़िल्म : शमा-1961