भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सम्मोहित करते जादू की तरह / चन्द्रकान्त देवताले

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:57, 16 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले }} {{KKCatKavita‎}} <poem> आपस में भाइयों …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आपस में भाइयों के मुँह पर
चस्पा कर दिए हैं दुश्मनों ने
अपने ख़ुद के मुखौटे

हितैषियों के मुखौटे लगा दिए
जल्लादों के चेहरों पर
इस तरह अपनों और परायों के
मुखौटे बनने का ज़बर्दस्त धंधा
दिव्य-गंध नामक कारखाने में इस बार

इंसाफ़ के तराजू के सामने
खड़ा है टैंक
और फाँसी के तख़्ते पर
पुष्प-सज्जित रखी है
बापू की विहँसती तस्वीर

सब कुछ सम्मोहित करते
जादू की तरह हो रहा
महाप्रसादी की तरह बँट रहे
विस्फोटक विचारों के पैकेट

मुसीबत न होती तो
किसी महानाटक मेम ही होता
किन्तु आम ज़िन्दगी की रोज़मर्रा में
भीषण ख़ूबसूरती के साथ
शामिल है यह महामारी

मुखौटों को नोंचने-फाड़ने-जलाने की
सज़िश मॆम शामिल जो उन्हें
डंके की चोट चेता रहा
बेहद सावधानी के साथ दबंग दादा
कहीं बेनक़ाब हो ख़ूनाख़ून न दिखे
अपने ही सगे भाई का चेहरा ।