भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुदित नया साल / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:50, 13 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} ओस भीगी धरा<br> किरनों के प...)
ओस भीगी धरा
किरनों के पाँव
उतरा है सूरज
अपने इस गाँव ।
पत्तों से छनकर
आई है धूप
निखरा है प्यारा
धरती का रूप ।
शरमाती कलियाँ
मुस्काते फूल
बाट में बिछाए
घास के दुकूल ।
तरुवर पर पाखी
देते हैं ताल
द्वार पर खड़ा है
मुदित नया साल ।