Last modified on 13 जून 2007, at 22:15

जेल में याद / अरुण कमल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:15, 13 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} रचनाकारः अरुण कमल Category:कविताएँ Category:अरुण कमल ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~ बहुत ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रचनाकारः अरुण कमल

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~


बहुत याद आ रही है

बहुत सारे लोग बहुत सारी चीज़ें कई बातें

कड़ी धूप की तरह आँख पर गड़ रही हैं आज

पता नहीं क्यों

पता नहीं क्यों मुझे ऎसे लोग याद आ रहे हैं

जिनसे कभी कोई ख़ास वास्ता भी नहीं रहा

और कुछ ऎसी बातें

जिनके बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं

गहरे कुएँ का जल अचानक

हिल रहा है

घने अन्धकार में चमक रहा है जल

आज पता नहीं क्यों


मुझे बार-बार अपने बच्चे की याद आ रही है

बार-बार घूम जा रहा है उसी का चेहरा

जैसे कि मैं कोई

आईना होऊँ

और वह बिल्कुल नाक सटाए ताक रहा हो मुझ में

आँख पर रखता आँख


पर मैं उसे छू नहीं पाऊँगा

तप्त खपड़ी में फूटते चने-सा तड़पता रह जाऊँगा

आज मैं सो नहीं पाऊँगा