Last modified on 21 फ़रवरी 2011, at 11:39

यह सोचना ठीक नहीं / ब्रज श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:39, 21 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रज श्रीवास्तव |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> यह सोचना ठी…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह सोचना ठीक नहीं कि
हर काम समय ही करेगा
हमारे लिए

हमारे ख़िलाफ़ ही होता है समय
जो हमें घोल रहा है हर दिन थोड़ा और
हम ही आगे बढ़ रहे होते हैं
दिन के सीने पर पाँव रखकर

हवा के हज़ारों-हज़ारों पैदलों को मारकर
आगे बढ़ते हैं हम
जीवन की शतरंज की बिसात पर

हमारा मुस्कुराना कई बार
औरों के बुरे इरादों को कुचलने
के काम आता है ।

हमारा गुनगुनाने लगना
कई निराशाओं को वापिस लौटाता है

हमारा प्रतिरोध करना ही
हमारे होने के हस्ताक्षर
छोड़ता है कई बार

यह सोचना ठीक नहीं
विरोध में उठना
जीने की कला में शामिल नहीं ।