भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बैल मत ख़ुद को समझ / अनिरुद्ध नीरव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:10, 22 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध नीरव |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> मुट्ठियाँ मत …)
मुट्ठियाँ मत भींच
तनगू मुट्ठियाँ,
भूल जा सरपंच की धमकी
खादई बेपर्द गाली
खींच मांदर गा लगा ले ठुमकियाँ ।
बैल मत ख़ुद को समझ
हैं बैल के दो सींग भी ।
भौंकता वह
मारना मत श्वान वाली डींग भी ।
देखकर तुझको फ़कत
शरमा रही हैं बकरियाँ ।
साँवला यह मेघ-सा तन
स्वेद का सावन झरे ।
पर न कोई गड़गड़ाहट
गाज या बिजली गिरे ।
जबकि रखतीं आग हैं
मृत फास्फोरस हड्डियाँ ।
धान कब
किसने चुराया ?
जबकि तू पहरे पे था ?
चर गए
क्यों ढोर खेती ?
क्या नहीं अहरें पे था ?
तू खुरच कर सो बदन से
प्रश्न की ये चिप्पियाँ ।