Last modified on 26 फ़रवरी 2011, at 15:47

नावों में सुराख / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:47, 26 फ़रवरी 2011 का अवतरण

नावों में सुराख

नावों मे सूराख नदी के
दिन अलबेले हैं
खडे़ राम जी सरयू के तट
निपट अकेले हैं
पार उतरने की जिद मन में
ठाठें मार रही
मौसम को जाने क्या सूझी
उल्टी हवा बही,
मंजिल को पाने में दिखते
बडे झमेले हैं
छोटी हो या बड़ी भंवर हो
सबके मुंह फैले,
चंचल चाल बदन कोमल
पर अंतरमन मैले
मांस नोचते घूम रहे
मगरों के हेले हैं
वे क्यों डरें विश्व में जिनका
बाज चुका डंका
पल में उतरे सिंधु जीत ली
रावण की लंका
सौ सौ वार समय के पहले
से ही झेले हैं