Last modified on 26 फ़रवरी 2011, at 15:50

राज बांच रहा / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:50, 26 फ़रवरी 2011 का अवतरण

राज बांच रहा,

अखबारेां में प्रगति राज्य की
राज बांच रहा,
चढ़ा शनीचर प्रजा शीश पर
नंगा नाच रहा
नहर गांव तक पानी का
मीलों पता नहीं,
सिल्ट सफायी का धन पहुचा
जाकर और कहीं
खुद की हुयी शिकायत खुद ही
दोषी जांच रहा
खेत धना का पर मुखिया ने
गेहूं बोया है
अनगिन बार धना थाने जा
रोया धोया है,
मिला न कब्जा बड़े बड़ों को
सब कुछ छाज रहा
न्यायालय के दरवाजों की
ऊंची ड्योढ़ी है
जिसके हाथेंा में चाबुक है
उसकी कौडी है,
सेंध लगा दी उन हाथों ने
जिन पर नाज रहा
अपराधों का ग्राफ घटा यह
झूठ सरासर है
दर्ज न अनगिन हुये मामले
इतना अन्तर है
जिसकी जैसी मर्जी वो खुद
वैसा टांच रहा