भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आठ वेदनागीत (कविता का अंश) / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:28, 2 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= चन्द्रकुंवर बर्त्वाल }} {{KKCatKavita}} <poem> '''आठ वेदनागीत (…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आठ वेदनागीत (कविता का अंश)

हो गये अब प्राण परिचित, वेदने तुमसे,
अब तुम्हारे ही नयन जल से जलज विकसे,
अब तुम्हारी ज्योति का हूं मैं सलभ पागल
मस्त हूं मैं पी तुम्हारी निर्झरी का जल,
देखता हूं मै तुम्हारी सब सब जगह छाया,
पत्र कुसुमों में तुम्हारी जेा बसी काया।
वेदने तुम सद छवि के फूल में बसती
मृत्यु सी तुम प्राण के हो साथ फिरती।
( आठ वेदनागीत पृष्ठ 232)