भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन-मस्तिष्क सितार हो गए / श्याम नारायण मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:12, 7 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम नारायण मिश्र |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> तुमने ने…)
तुमने
नेह-नज़र से देखा
सब अभाव अभिसार हो गए ।
मनु के
एकाकी जीवन में
श्रद्धा के अवतार हो गए ।
हर मौसम
वसंत का मौसम
रात चाँदनी रात हो गई ।
काँटों के
जंगल में जैसे
फूलों की बरसात हो गई ।
जब से
छेड़ दिया है तुमने
मन-मस्तिष्क सितार हो गए ।
तुमने नेह-नज़र से देखा
सब अभाव
अभिसार हो गए.
मनु के एकाकी जीवन में
श्रद्धा के
अवतार हो गए ।