प्राण कोकिल
(प्रेम भावना का चित्रण )
ट ऐ मेरे प्राणों की कोकिल
कूको ! कूको! कूको
पुलकित कर दो सारे जग को
इस मधुवन के प्रियपग पग को
कंपित स्वर से आज लुभा दो
इस मधुवन के सरस विहाग को
रसमाती पुलकित हो कोकिल
ऐरी कुछ तो बोलो
ऐ मेरे अन्तर की कोकिल
बेालो! बेलो! बोलो !
(प्राण कोकिल कविता का अंश)