भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सामगान / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:44, 7 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकुंवर बर्त्वाल |संग्रह=कंकड-पत्थर / चन्द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सामगान
(राष्ट्रीयता की भावना का प्रदर्शन)

आर्यावर्त पिता हैं मेरे,
गंगा मेरी माता
यमुना मेरी बहिन
पुण्य के पावन जल से स्नाता।
पिता अन्न देते, माता हमको
जल से नहलाती
बहिन हाथ से हमको
शीतल जल का पान कराती।
//////////
कृष्णमोहिनी छाया
हमको भी वे ही कंदन देते
बुद्वदेव के प्रिय पीपल
हमको भी लख कर हिलते
धन्य धन्य हमको भी
उस ही जननी ने जाया
जिसकी गोदी में
बालक बन कर निराकार था आया।
(सामगान कविता का अंश)