Last modified on 7 मार्च 2011, at 21:26

जीतू (लंबी कविता) / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 7 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= चन्द्रकुंवर बर्त्वाल |संग्रह=जीतू / चन्द्रकुं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कविता का एक अंश ही उपलब्ध है । शेषांश आपके पास हो तो कृपया जोड़ दें या कविता कोश टीम को भेज दें

(यह कवि की अंतिम लंबी कविता है । जीतू हिमालय का बाँसुरी वादक है।)

जहाँ जन्म ले गंगा, ऊँचे हिम शिखरों पर
चट्टानों पर गिर विचूर्ण, पुनः चूर्ण हो,
गहरी सूनी अंधघाटियों में गिरती पड़ती है बहती,
क्रुद्ध नागिनी-सी अपने फन सहस पटकती,
गर्जन करती,तर्जत करती, मुख से गरल उगलती,
(जीतू पृष्ठ 64)
.....................
.....................
.....................

जहाँ बरसते हिम के फूल शिशिर में मनहर
ढकते धरती भोज-पत्र तरू उच्च गिरि-शिखर ।
(जीतू पृष्ठ 69)
......................
......................

कमलों के वन में फिरते उस स्वर्ण हंस को
हर ले गई अचानक नभ की मुख्य हवाएँ,
फिर न सुनाई दिया कहीं भी वह कल-कूजन,
लुप्त हुआ वह रूप धरा से, और आय! जे
उसे प्यार करते थे जीवित न रहे वे भी ।
(जीतू पृष्ठ 77)