Last modified on 8 मार्च 2011, at 22:07

जंगल उग आए / धनंजय सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 8 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धनंजय सिंह |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> भाव-विहग उड़ इधर-…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भाव-विहग उड़ इधर-उधर
दुख दाने चुग आए
मन पर घनी वनस्पतियों के
जंगल उग आए

चीते-जैसे घात लगाए
कई कुटिलताएँ
मुग्ध हिरन की आँखों का
संवेदन समझाएँ

किस-किस बियाबान के कर्ज़े
जीवन भुगताए

हरे ताल की छाती पर
आ बैठी जलकुम्भी
और किनारे पर कँटिया ले
बैठे हो तुम भी

एक-एक पीड़ा के बाँटे
कितने युग आए