भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Chandan

Kavita Kosh से
Devinder Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:18, 10 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: छोटा सा चन्दन का बूटा, हवा में खुशबू भर दे पेड़ उसके पास जो होवै, उस…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोटा सा चन्दन का बूटा, हवा में खुशबू भर दे पेड़ उसके पास जो होवै, उसको चन्दन कर दे बांस अपने बडप्पन में डूबा, अपनी शेखी बघारे मैं ऊँचा हूँ मैं बड़ा हूँ, हर कोई मेरे सहारे चारों ओर हों चन्दन के बूटे, बीच में बांस लहरावै सालों सालों तना रहे पर, चन्दन की खुशबू न ले पावै पंछी न घर बना पाए बांस पे, पथिक के लिए न छाया फूल फल किसी काम न आवे, फिर भी अहंकार जताया झुकने से पूरा झुक जावे, झूठी नम्रता दिखलावे छोड़े से फिर से तन जावे, जाते जाते चोट लगावे ऐसा ही है मेरा जीवन, बुराईओं का है अंत ना कोई अच्छाई ना ले पाया किसी से, बांस के जैसे सुगंध ना कोई By Devinder Singh……….