Last modified on 11 मार्च 2011, at 10:54

खीजे गुरु / गणेश पाण्डेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:54, 11 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गणेश पाण्डेय |संग्रह=अटा पड़ा था दुख का हाट / गणे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पहला बाण
जो मारा मुख पर
आँख से निकला पानी ।

दूसरे बाण से सोता फूटा
वक्षस्थल से शीतल जल का ।

तीसरा बाण जो साधा पेट पर
पानी का फव्वारा छूटा ।

खीजे गुरु
मेरी हत्या का कांड करते वक़्त
कि आखिर कहाँ छिपाया था मैंने
अपना तप्त लहू ।