भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठकुरसुहाती जुड़ी जमातें / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:43, 14 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान |संग्रह=उगे मणिद्वी…)
ठकुरसुहाती जुड़ी जमातें
ठकुर सुहाती जुड़ी जमातें
अंधे रेउडी बाँटें
कुटिया महल बीच की खाँई
लँगड़े लूले पाटैं
मुँह में राम बगल में छूरी
धंधा सीनाजोरी
गउवैं मरैं पियासी घर की
फिरैं लगाते होरी
चिकनी चुपड़ी बातों वाले
माल पुआ नित काटैं
लगी हुयी वंसियाँ तटों पर
डाले जाल मछेरे
खूनी किरणों के प्रहार से
घायल हये सबेरे
बिन बादल के आसमान से
रोज बिजलियाँ फाटैं
गौतम गाँधी की तस्वीरें
दीवालों पर लटकीं
जारों में पल रही मछलियाँ
बैठक घर में फिर भी
उल्टा चोर खड़े थानों में
कोतवाल को ड़ाँटें।