भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खड़े नियामक मौन / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 14 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान |संग्रह=उगे मणिद्वी…)
खड़े नियामक मौन
घुटने टेके खड़े नियन्ता
खड़े नियामक मौन
घात लगाये कुर्सी बैठे
टट्टू भाड़े वाले
अपनी बातो में वादों के
सब्जबाग हैं पाले
सुरसा सी बढ़ती आबादी
गाफिल लाल तिकोन
ढूढ़ रही रह आँख हवा में
एक यही प्रश्नोत्तर
इतनी बड़ी हवेली आखिर
कब किसने की खँडहर
बन-बबूल से हुए पराजित
देवदार सागौन
लँगड़ा हाथी, टूटी ढालें
कागज की तलवारें
जंग जीतने चले समय की
लेकर थोथे नारे
घबरायी नजरों से ताके
घिरी चिरैया सोन
घुटने टेके खड़े नियन्ता
खड़े नियामक मौन