भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लो दिवाली की बधाई मित्रवर / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:12, 17 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लो दिवाली की बधाई , मित्रवर !
लो दिवाली की मिठाई ,मित्रवर !

एक दीपक के लिए मुहताज घर
आपने बस्ती जलाई , मित्रवर !

जल चुका रावण, न बुझती है चिता
आग यह कैसी लगाई , मित्रवर !

चौखटों की छाँह तक बीमार है
क्यों हवा ऐसी चलाई , मित्रवर !

अब रहो तैयार लुटने के लिए ,
रोशनी तुमने चुराई , मित्रवर !

हर अँधेरी जेल तोडी जायगी ,
यह कसम युग ने उठाई , मित्रवर !