भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रेत महल कंगूरे पर / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:45, 18 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान |संग्रह=तपती रेती प…)
रेत महल के कंगूरे पर
केवल एक
पलक की दूरी
बीच तुम्हारे मेरे प्रियतम
किन्तु न जाने क्यों सारा जग
सूना सूना सा लगता है
साँस साँस में गन्ध तुम्हारी
पोर पोर में आस भरी है
धड़कन धड़कन में अपनापन
चितवन चितवन प्यास भरी है
प्रतिदिन मन के व्योम पटल पर
सुधि का इन्द्रधनुष खिलता है
तुम मुझमें हो मेै तुममें हूँ
अंग अंग में महक घुली है
समय शिला के नीरव तल पर
एक अमिट चांदनी खिली है
कुशल संदेशा पुरवाई के
हाथों रोज रोज मिलता है
रजनीगंधा रोेज रात में
घर आंगन महका जाती है
बाकी बची साध जो मेरी
उसको भी बहका जाती है
रेतमहल के कंगूरे पर
रोज नया सूरज उगता है