Last modified on 20 मार्च 2011, at 00:28

दूर कहीं अकुशी है चिल्हकती / ठाकुरप्रसाद सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:28, 20 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दूर कहीं अकुशी है चिल्हकती

गहरे पथरौटे के कूप-सी
प्रीत मोरी मैं ऊभचूमती
हाय दैया निरदैया आस रे
डोरी-सी रह-रह कर ढीलती
दूर कहीं अकुशी है चिल्हकती

अकुशी : एक चिड़िया, जो वियोग की सूचक है