मेरा धन-- मेरा क्वाँरापन
मुझे छोड़ सबको सुख होगा
सब लौटा पाएँगे निजपन
तुम चाँद-सी बहू पाओगे
पिता करें स्वीकार वधू-धन
रात-रात भर नाच-नाचकर
विदा हो चलेंगे स्नेही-जन
पर कैसे लौटा पाऊंगी
खोया जो मेरा अपनापन ?
मेरा धन
मेरा क्वाँरापन
मेरा धन-- मेरा क्वाँरापन
मुझे छोड़ सबको सुख होगा
सब लौटा पाएँगे निजपन
तुम चाँद-सी बहू पाओगे
पिता करें स्वीकार वधू-धन
रात-रात भर नाच-नाचकर
विदा हो चलेंगे स्नेही-जन
पर कैसे लौटा पाऊंगी
खोया जो मेरा अपनापन ?
मेरा धन
मेरा क्वाँरापन