भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो मुसाफ़िर जो थक गया होगा / ज़िया फतेहाबादी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:20, 27 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़िया फतेहाबादी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> वो मुसाफ़…)
वो मुसाफ़िर जो थक गया होगा,
रास्ते से भटक गया होगा ।
गुन्चा-गुन्चा चटक गया होगा,
गोशा-गोशा महक गया होगा ।
आहटें नर्म-नर्म पत्तों की,
पेड़ पर आम पक गया होगा ।
डाल कर फन्दा अपनी गरदन में,
कोई छत से लटक गया होगा ।
मुड़ के देखा जो तू ने लोगों को,
मेरी नज़रों पे शक गया होगा ।
उसकी उँगली पकड़ के चलता था,
हाथ मेरा झटक गया होगा ।
अरे अहसास-ए तिशनगी तौबा,
कोई साग़र ख़नक गया होगा
गिरता पड़ता ये जादा-ए पुरपेच
ऐ ’ज़िया’ दूर तक गया होगा ।