Last modified on 28 मार्च 2011, at 18:46

बसंत में / केदारनाथ अग्रवाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:46, 28 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सिर से पैर तक

फूल-फूल हो गई उसकी देह,

नाचते-नाचते हवा का

बसंती नाच ।


हर्ष का ढिंढोरा

पीटते-पीटते, हरहराते रहे

काल के कगार पर खड़े पेड़ ।


तरंगित,

उफनाती-गाती रही

धूप में धुपाई नदी

काव्यातुर भाव से ।


('पंख और पतवार' नामक काव्य-संग्रह से)