Last modified on 31 मार्च 2011, at 18:34

सूखी रेत में वर्षा जैसे / सरदार सोभा सिंह

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:34, 31 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
सूखी रेत में वर्षा जैसे
इस जग में
भूखों को मिलते हैं भूखे
या फिर कोई अधूरे

ऐसे भी तो हैं कुछ भूखे
चले आएँ जो
दाता-मन लोगों के द्वार

जब-जब भूखे चल कर आएँ
सखी-हृदय वे देते जाएँ
ललचहे लेते ही जाएँ
बढ़ती जाए उनकी भूख

फिर भी पेट भरे न उनका
क्षुधा मिटे न, बिलकुल ऐसे
सूखी रेत में वर्षा जैसे.
पर ऐसे भी हैं कुछ दाता
मिलते हैं जो
दूजे देने वालों से भी
अपने दान के आलोक में
और हो जाते हैं
उनसे एकाकार
बन जाते हैं पार ब्रह्म
तब नहीं रहता
शरीर का होना
और न होना
कोई शर्त.