भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वर्षा-नभ कैसा वन अपार / रामकुमार वर्मा

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:45, 31 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वर्षा-नभ कैसा वन अपार!
मुख जिसमें फैला कर बैठा है,
हिंसक-सा यह अन्धकार॥
तारे! कुछ तो दे दो प्रकाश,
मेरे जीवन का हो न नाश;
मैं भूला सा खद्योत गिर--
रहा हूँ पृथ्वी पर बार बार॥
सूना पल उर पर हुआ भार,
पर काँटे-सा है चुभा प्यार;
चंचल रेखा का चपला-पथ
दिखला देगा अनुभूति द्वार॥
वर्षा-नभ कैसा वन अपार!