Last modified on 6 अप्रैल 2011, at 01:42

गुट्टी की मृत्यु पर / केदारनाथ अग्रवाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:42, 6 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जान का जुगनू
जिस्म में बुता गया
जिस्म को
खा गई
मसान की लपटें
निःशेष हो गई ‘गुट्टी’
दो बेटियों की माँ
उदास हूँ मैं
अँसुआई आँखों में
दिल का दर्द भरे

रचनाकाल: २८-०८-१९७६
गुट्टी के आज सबेरे मरने पर (अस्पताल में)