Last modified on 12 अप्रैल 2011, at 09:40

कमरे में कबूतर / उमेश पंत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:40, 12 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमेश पंत }} {{KKCatKavita‎}} <poem> मेरे कमरे में कबूतर आया अच्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे कमरे में कबूतर आया
अच्छा लगा कि
कोई तो है साथ मेरे
बहुत देर से बैठा-सा वो
कुछ सोच रहा था
जो सोच रहा था
मुझे मालूम नहीं
मैने देखा उसे नज़र भर के
सोचा चलो कुछ बात करूँ
जैसे ही उठा
और कुछ बोला
वो उड़ गया खिड़की से लपकता
पलक झपकते ही

बाहर गर्मी है
वो लौट कर आएगा ज़रूर
उसकी फ़ितरत भी है
इन्सानों-सी
मुझको लगता था कि
कोई तो अलहदा है यहाँ ।
अच्छा हुआ इस बार
परिंदे ने नसीहत दे दी ।