Last modified on 13 अप्रैल 2011, at 18:42

मज़दूर के घर में बोली / प्रमोद कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:42, 13 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कुमार |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मज़दूर के घर में…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मज़दूर के घर में
कोई दुभाषिया नहीं रहता

आप सुनना भर जानते हों
तो दीवारों को ढहाती
बोली निकलेगी एक
आपको बुलाने

वहाँ दिन में बाहर की रोशनी अन्दर
और रात में अन्दर की
सड़क तक पहुँचती है
खन-खन


बोलियाँ आप को समझा देंगी
कि आप घर के अन्दर जाकर बतियाएँगे
या एक बड़ा
न खुल सकनेवाला ताला देख
बाहर से ही लौट जाएँगे ।