Last modified on 13 अप्रैल 2011, at 21:24

गेंदे के फूल / देवेन्द्र कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:24, 13 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गेंदे के फूल खिले
खिले फूल गेंदे के ।

टूसे थे पात हुए
जन-जन के हाथ हुए
अपनी तो पूंजी है
इतनी-सी, ले-दे के ।

जो भी थे सह सवार
मौसम के खुशगवार
निकले बे पेंदे के ।