Last modified on 15 अप्रैल 2011, at 22:23

झूमता आया है नया वर्ष फिर(2010)/रमा द्विवेदी

Ramadwivedi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:23, 15 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=रमा द्विवेदी }} <poem> हँसता, हुलसता, झूमता आया है नय…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हँसता, हुलसता, झूमता आया है नया वर्ष फिर,
जीवन में खुशियाँ भरने को आया है नया वर्ष फिर।
हर घर के देहरी-द्वार पर जगमगाते दीप ऐसे,
जमीं पे उतर आए हों नभ के सभी सितारे जैसे,
चन्दा औ चाँदनी सी मचल रही यह रात फिर
जीवन में खुशियाँ भरने को आया है नया वर्ष फिर।
क्रिसमस ट्री बना है कल्पतरु खुशियों को है बिखेरता,
अमृत बरस रहा हो ज्यूँ पीकर के हर मन झूमता,
बच्चों को बाँटने खिलौने आते शान्ता-क्लाज फिर
जीवन में खुशियाँ भरने को आया है नया वर्ष फिर।
आशा की इक किरण से ही होता है चमत्कार यूँ,
पी लेता अँधकार को लघु दीप का प्रकाश ज्यूँ,
कभी नहीं उतरता यूँ जीने का यह खुमार फिर ,
जीवन में खुशियाँ भरने को आया है नया वर्ष फिर।
नगर-नगर,गली-गली दुल्हन सी है सजी हुई,
गले में बहियाँ डाल के कली-कली खिली हुई,
मधुप के मधु-पान से लजाई नवनवेली फिर,
जीवन में खुशियाँ भरने को आया है नया वर्ष फिर।