Last modified on 16 अप्रैल 2011, at 10:11

ख़ुशआमदीद / गगन गिल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:11, 16 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दोस्त के इंतज़ार में

उसने सारा शहर घूमा
शहर का सबसे सुंदर फूल देखा
शहर की सबसे शांत सड़क सोची
एक क़िताब को छुआ धीरे-धीरे
उसे देने के लिए

कोई भी चीज़ उसे
ख़ुशआमदीद कहने के लिए
काफ़ी न थी !

1986