भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह तो बहाना है / किरण मल्होत्रा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:15, 16 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत दुःखद
या सुखद क्षणों में
हमें याद आती है
दोस्त की

बहुत अकेले
या भीड़ में
हमें चाह होती है
साथी की

अँधेरे में
या ज़िन्दगी की
ठोकर पर
हमें याद आती है
माँ की

जब
ऐसे क्षणों में
तुम्हें
इनकी याद न आए
तो समझना

न तुम
सच्चे दोस्त हो
न बेटे
ज़िन्दगी तो
यूँ ही
बहती रहती है

यह तो
बहाना है
याद करने का
न दुःख
बाँटने से
कम होता है
न सुख
बढ़ता है

यह तो
ढंग है
मन को मनाने का
ज़िन्दगी
एक वीणा की तरह
झुनझुनाती रहती है

कभी धीमे
कभी तेज़
स्वर में
गुनगुनाती रहती है