भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भला मैं क्यों प्यार करूँ / विमल कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:30, 17 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= विमल कुमार |संग्रह=बेचैनी का सबब / विमल कुमार }} {{KK…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर मेरे चाहने से
हो किसी को बहुत तकलीफ़’
तो भला मैं उसे क्यों चाहूँ ?

अगर मेरे मिलने से
कोई न रह जाए सहज
तो भला मैं उसे क्यों असहज बनाऊँ ?

अगर मेरे लिखने से
कोई घबरा जाए
तो भला मैं उसे क्यों अपना ख़त पढ़ाऊँ ?

मैं किसी से प्रेम करना चाहता हूँ
उसे उसकी मुसीबतों से निकालने के लिए
अगर कोई मेरे कारण किसी मुसीबत में फँस जाए
तो भला मैं उसे क्यों प्यार करूँ ?

और अगर लग जाए बुरा तुम्हें यह सब सुनकर
तो भला मैं क्यों तुम्हारे सामने यह इजहार करँ ?