Last modified on 19 अप्रैल 2011, at 00:55

पिता-3 / चंद्र रेखा ढडवाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:55, 19 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


पिता (तीन)

पिता ! मेरी आँखें तो खोजती रहीं केवल
तुम्हें
दिन ढले आँखों की फैली-फैली आँखों की लाली में
दहाड़ती आवाज़ की भयावहता में
माँ की पीठ पर पड़ती सटाक की आवाज़ में
और सुबह- सुबह
रात की ख़ुमारी से उत्पन्न
उनींदेपन में कौंधती
बेआवाज़-सी पहचान में.