भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिता के लिए शोकगीत-2 / एकांत श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:56, 19 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी अकेला नहीं मरता
मरता है घर का एक-एक जन
थोड़ी-थोड़ी सी मौत

मर जाती है झोलों में भरकर
बाज़ार से आनेवाली खुशी
आटे के बिना कनस्तर
और रोटी के बिना
चूल्हा मर जाता है

मर जाता है तेल के बिना
हर साँझ जलने वाला दिया
दिये के बिना मर जाती है
देहरी घर की

सुख सामान बांधे बिना चला जाता है
अचानक कहीं दूर
और घर भर में टहलता रहता है दुख

मगर दुख और मृत्यु के अंधियारे में
हमें जीवित मिलता है एक रास्ता
एक आदमी के पसीने और रक्त से बना हुआ

हमारे पाँवों को पुकारती है
उस रास्ते की धूल ।