Last modified on 19 अप्रैल 2011, at 01:03

पिता जी ( शब्दांजलि-४) / नवनीत शर्मा

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:03, 19 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
डायरियों पर आकृतियाँ बनाते हैं बच्‍चे

पहनते हैं दादा की ऐनक़

जिससे दिखते थे

उर्दू के कुछ मीठे शब्‍द

बच्‍चों को आता है चक्‍कर

शीशम के बने टेबल लैंप से खेलते हैं जगाना-बुझाना

छुटकी के बस्‍ते में पड़े हैं चायनीज़ पैन के टुकड़े

अब रोकता नहीं कोई

अब टोकता नहीं कोई.