भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आयेगा उनका सामने किरदार देखना / मोहम्मद इरशाद

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:25, 19 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मोहम्मद इरशाद |संग्रह= ज़िन्दगी ख़ामोश कहाँ / म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आयेगा उनका सामने किरदार देखना
होंगे सरे महफिल हम शर्मसार देखना

हालात जो हैं आज वो कल तक रहेंगे तो
हो जायेगा जीना बड़ा दुश्वार देखना

पढ़ता है कौन कत्लो-फसाद की ख़बरें
आदत सी हो गई है अख़बार देखना

कोई तुम्हारे गम का वारिस नहीं है आज
ख़ुशियों मे कितने आएँगे हकदार देखना

उनसे अगर ये पूछो कि बातिल का दोगे साथ
वो किस अदा में करते हैं इनकार देखना

आने में उनके देर है फिर देख लेना तुम
सेहरा भी ये हो जायेगा गुलज़ार देखना

‘इरशाद’ एक बार तो आवाज़ दीजिये
दौडे़ चले आएँगे फिर बीमार देखना