Last modified on 20 अप्रैल 2011, at 01:35

माँ जो रूठे / रमेश तैलंग

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:35, 20 अप्रैल 2011 का अवतरण


चाँदनी का शहर, तारों की हर गली,
माँ की गोदी में हम घूम आए ।
नीला-नीला गगन चूम आए ।

पंछियों की तरह पंख अपने न थे,
ऊँचे उड़ने के भी कोई सपने न थे,
माँ का आँचल मिला हमको जबसे मगर
हर जलन, हर तपन भूल आए ।

दूसरों के लिए सारा संसार था,
पर हमारे लिए माँ का ही प्यार था,
सारे नाते हमारे थे माँ से जुड़े,
माँ जो रूठे तो जग रूठ जाए ।