भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ामोश कहाँ ज़िन्दगी आवाज़ देती है / मोहम्मद इरशाद

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:28, 21 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मोहम्मद इरशाद |संग्रह= ज़िन्दगी ख़ामोश कहाँ / म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ख़ामोश कहाँ जिन्दगी आवाज देती है
सुन कर तो देख जीने का हर राज़ देती है

जो आसमाँ छूने का रखता है हौंसला
उसको बलन्द ज़िन्दगी परवाज़ देती है

इस ज़िन्दगी के सुर में जो सुर मिला सके
कितना सुरीला ज़िन्दगी उसे साज़ देती है

उसके हुकुम को जो भी बजा लाता है ज़नाब
इंसानियत का आदमी को ताज़ देती है

‘इरशाद’ सब से मिलना अदब और प्यार से
ये दुनिया कितना फिर तुम्हें एज़ाज़ देती है