Last modified on 22 अप्रैल 2011, at 11:32

रात की ट्रेन में / ओएनवी कुरुप

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:32, 22 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओएनवी कुरुप |संग्रह= }} {{KKAnthologyLove}} {{KKCatKavita‎}} <Poem> रात को र…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रात को रेलगाड़ी में
मैं अपनी सीट पर लेटा हूँ
रात के बारे में सोचता हुआ
कि एक राक्षसी अपनी लटें
बिछाकर लेटी हुई है

उसके आकर्षक रूप के
अनंत वितान में
हड़बड़ी के साथ गुज़रते हुए
मैंने महसूस किया
उसके शारीरिक ढाँचे को
और यह रेल
लगती
उत्साह भरे प्रेमी की उँगली

कच्ची नींद में मै बेचैन हूँ
यह कामोन्माद की बेचैनी है
और उसकी हँफनी से
मैं उड़ जाता है

मूल मलयालम से अनुवाद : संतोष अलेक्स