Last modified on 23 अप्रैल 2011, at 19:10

मुझको समझा मेरे जैसा / विज्ञान व्रत

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:10, 23 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विज्ञान व्रत |संग्रह=तब तक हूँ / विज्ञान व्रत }} {{KK…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझको समझा मेरे जैसा
वो भी गलती कर ही बैठा

उसका लहजा तौबा! तौबा!!
झूठा किस्सा सच्चा लगता

महफ़िल महफ़िल उसका चर्चा
आखिर मेरा किस्सा निकला

मैं हर बार निशाने पर था
वो हर बार निशाना चूका

आखिर मैं दानिस्ता डूबा
तब जाकर ये दरिया उतरा